कम्प्यूटर से संबंधित वो सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। सभी प्रतियोगी परीक्षा जैसें - SSC,IBPS Clerk, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कम्प्यूटर का GK Questions का संग्रह हैं।
इसलिए हम इस लेख में आपके लिए कम्प्यूटर जनरल नॉलेज सें संबंधित कई सवाल लेकर आए हैं। साथ उनके सटीक जवाब भी आपको आर्टिकल में बताऍं जायेंगे।
Computer quiz in Hindi
1- डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी तैयार की जाती है?
प्रिंटर द्वारा
2- स्कैनर स्कैन करता है?
पिक्चर व टेक्स्ट दोनों
3- कंप्यूटर पर गेम खेलना आसान बनाता है?
ज्वास्टिक
4- सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट हैं तो हार्ड कॉपी है?
प्रिंटेड आउटपुट
5- किसी उत्पाद पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को कहते हैं?
बार कोड्स
6- किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए कौन सा बटन किसी दूसरे बटन के साथ काम्बिनेशन में प्रयोग किया जाता है?
कंट्रोल
7- आजकल सबसे अधिक प्रयुक्त होने वाली इनपुट डिवाइस है?
की-बोर्ड
8- एक समानांतर पोर्ट अधिकतर किसमें इस्तेमाल होता है?
मुद्रक या प्रिंटर
9- कंप्यूटर मॉनिटर के डिस्प्ले का आकार मापा जाता है?
डायगोनली
10- उस कुंजी को क्या कहते हैं जो कंप्यूटर की मेमोरी से सूचना और स्क्रीन कैरेक्टरस को मिटा या इरेज़(erase) कर देती है?
डिलीट
Computer quiz in Hindi
1- सर्वाधिक उत्पादन कूटका अंगी करण किसके लिए किया गया है?
बारकूट
2- ध्वनि के पुनरुत्थान के लिए एक साड़ी ऑडियो प्लेयर में प्रयुक्त होता है?
लेजर बीम
3- डीपीआई (DPI)दर्शाता है?
डॉट पर इंच
4- कंप्यूटर स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को कहते हैं?
कर्सर
5- डेस्कटॉप छपाई में आमतौर पर किस प्रिंटर का प्रयोग किया जाता है?
लेजर प्रिंटर
6- बैंकों में चेक व ड्राफ्ट में इसका प्रयोग किया जा रहा है?
माइकर
7- वस्तुनिष्ठ उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए प्रयोग किया जाता है?
ओएमआर
8- डिजिटल कैमरा में प्रयोग होता है?
फोटो डायोड
9- इंक जेट प्रिंटर के रंगीन स्याही के बोतल में मूल रंगों की संख्या होती है?
3
10- दो प्रचलित आउटपुट डिवाइस है?
मॉनीटर व प्रिंटर
Computer quiz in Hindi
1- मदर बोर्ड के कंपोनेंट्स के बीच सूचना के माध्यम से ट्रैवेल करता है?
बसेज
2- कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है?
मदर बोर्ड
3- यूपीएस का कार्य है?
कंप्यूटर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना
4- पर्सनल कंप्यूटर के विकास का श्रेय जाता है?
IBM को
5- सिस्टम यूनिट में रिसेट बटन का प्रयोग किया जाता है?
कंप्यूटर की सप्लाई को बंद किए बिना पुनः चालू करने के लिए
6- प्रिंटर को सिस्टम यूनिट के साथ जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है?
पैरेलल पोर्ट
7- कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट से किसे नहीं जोड़ा जा सकता?
हार्ड डिस्क
8-कंप्यूटर के प्रोसेसर की गति को निम्नलिखित में से किसमें मापा जाता है
एम.आई.पी.एस (MIPS)
9- कंप्यूटर प्रणाली के लिए विस्तार क्षमता प्रदान करते हैं?
स्लाट्स
10- एक बॉक्स जिसमें कंप्यूटर सिस्टम के सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग होते हैं कहलाता है?
सिस्टम यूनिट
Computer quiz in Hindi
1- भारत में बना सुपर कंप्यूटर फ्लोसॉल्वर विकसित व डिजाइन किया गया था?
नाल, बेंगलुरु
2- वाणिज्यिक उपयोग के लिए उपलब्ध कराया गया पहला कंप्यूटर था?
यूनीवैक
3- भारतीय सुपर कंप्यूटर का नाम है?
परम
4- पहले इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कंप्यूटर में क्या था?
वाल्व
5- विशेष रुप से डिजाइन किए गए कंप्यूटर चिप जो किसी अन्य डिवाइस के अंदर रहते हैं कहलाते हैं?
एंबेडेड कंप्यूटर
6- एक छोटे सिलीकान चिप पर ट्रांजिस्टर और अन्य इलेक्ट्रॉनक उपकरणों द्वारा बने पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को कहते हैं?
इंटेग्रेटेड सर्किट
7- इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किया जाता है?
सीपीयू द्वारा
8- कंप्यूटर में जाने वाले डाटा को कहते हैं?
इंपोर्ट
9- सीपीयू का कौन सा भाग आकलन करता है और निर्णय लेता है?
अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
10- कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है?
सीपीयू
Computer quiz in Hindi
1-विश्व के प्रथम सुपर कंप्यूटर का निर्माण किया?
सी-डैक
2- डिजिटल कंप्यूटर विकसित किया गया?
यूएसए द्वारा
3- आईबीएम (IBM) का पूरा नाम है?
इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
4- वह आदमी जो कंप्यूटर का जनक समझा जाता है?
चार्ल्स बैबेज
5- भारत में सुपर कंप्यूटर परम का निर्माण किया?
पुणे में
6- कंप्यूटर में प्रयुक्त आईसी चिप बनी होती है?
सिलिकॉन
7- संसार का पहला गणक यंत्र है?
अबेकस
8- माइक्रो प्रोफेसर का आविष्कार किया था?
इंटेल ने
9-वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग होते हैं?
ULSIC
10- कंप्यूटर की पांचवी पीढ़ी का प्रतीक है?
सुपर कंप्यूटर
Computer quiz in Hindi
1- कंप्यूटर बंद करने की प्रक्रिया कहलाती है ।
शट डाउन ।
2-कंप्यूटर चालू करने की प्रक्रिया कहलाती है ।
बूट-अप ।
3- मॉनिटर को कहा जाता है ।
VDU ।
4- फंक्शन कीज की संख्या होती है।
12
5- CD लिखने में कौन सी ड्राइव मदद करती है
CD बर्नर ।
6- आधुनिक कंप्यूटर की बोर्ड में कितनी कुंजी होती हैं ।
1 0 4 ।
7- सर्वप्रथम आदमी कंप्यूटर की खोज किस ई. में हुई थी ।
1946 ई . में ।
8- कंप्यूटर उपकरण को कहते हैं ।
हार्डवेयर ।
9- CRAY क्या है ।
सुपर कंप्यूटर ।
10- कंप्यूटर क्या है ।
इलेक्ट्रॉनिक मशीन ।
Computer Quiz in Hindi
1- भारत का प्रथम कंप्यूटरीकृत डाकघर कहां स्थित है ।
नई दिल्ली ।
2- सूचना राजपथ किसे कहा जाता है ।
इंटरनेट ।
3- मेगा बाइट में मापा जाता है ।
कंप्यूटर की स्मृति ।
4- विश्व की सबसे बड़ी कंप्यूटर निर्यात कंपनी कौन सी है ।
IBM ।
5- मॉडेम किससे जुड़ा होता है ।
टेलीफोन लाइन ।
6- बिजली की विफलता के दौरान डाटा के नुकसान को रोकने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है ।
UPS ।
7- इंटरनेट में प्रयुक्त होने वाली लैंग्वेज कौन सी है ।
जावा ।
8- मॉनिटर के डिस्प्ले के आकार को कैसे मापा जाता है ।
डायगनली ।
9- कंप्यूटर में प्रयोग होने वाली जावा भाषा को किस कंपनी ने बनाया है ।
Oracle ।
10- फेसबुक का पुराना नाम क्या था ।
Facemash ।
Computer Quiz In Hindi 2022
1- निम्नलिखित में से किसे कंप्यूटर का पितामाह कहा जाता है ।
चार्ल्स बेबेज ।
2- कंप्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है ।
हार्डवेयर ।
3- वह हार्डवेयर डिवाइस कौन सी है जिसे आमतौर पर कंप्यूटर का ब्रेन कहा जाता है ।
CPU ।
4- कंप्यूटर में किसी शब्द की इकाई किसमें नापते हैं ।
बिट ।
5- 1024 बाइट बराबर क्या होता है ।
1 KB ।
6- अक्षरों तथा चिन्हों को बाइटो में स्टोर करने की विधि क्या कहलाती है ।
कोडिंग सिस्टम ।
7- किसी प्रोग्राम में बग क्या होता है ।
एरर ।
8- डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ।
गणना ।
9- निम्नलिखित में से कौन डेटा को स्थायी रूप से संग्रहित नही करता है ।
RAM ।
10- कंप्यूटर में संक्षिप्त रूप KB का पूर्ण रूप क्या होता है ।
किलोबाइट ।
Tags
Computer