डेली करेंट अफेयर्स 2022-: Current Affairs प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सरकार द्धारा हर वर्ष में कई परीक्षाओं का आयोजन किया जाता हैं। जिनमे रेलवे, बैंकिंग, पुलिस, आर्मी, आदि आते हैं इन सब परीक्षाओं की तैयारी के लिए हम हिंदी के सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर, Daily Current Affairs 2022, Today Current Affairs in Hindi (टूडे करेंट अफेयर्स इन हिंदी), करेंट अफेयर्स 2022 उपलब्ध करवा रहें हैं। लेख के माध्यम से 14 अक्टूबर 2022 से सभी करेंट अफेयर्स उपलब्ध करवाए जा रहें हैं। हिंदी करेंट अफेयर्स के प्रश्न उत्तर लेख में दिए गए हैं, जिन्हें हर दिन अपडेट किया जाता हैं।
सामान्य ज्ञान 2022 (GK in Hindi) | Current Affairs 2022
डेली करेंट अफेयर्स 15 नवंबर 2022
1- हाल ही में विश्व मधुमेह दिवस कब मनाया गया?
14 नवंबर
2- हाल ही में किस रेलवे स्टेशन को 04 स्टार ईट राइट स्टेशन का प्रमाण पत्र मिला?
भोपाल रेलवे स्टेशन
3- हाल ही में 'ASEAN'किस देश को सैद्धांतिक रूप से स्वीकार करने पर सहमत हुआ है?
पूर्वी तिमोर
4- हाल ही में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे किस देश की चार दिवसीय यात्रा पर गए हैं?
फ्रांस
5- हाल ही में किस राज्य सरकार ने ICCR के साथ समझौता किया?
बिहार
6- हाल ही में कबड्डी विश्व कप 2025 की मेजबानी कौन करेगा?
ब्रिटेन
7- हाल ही में केबिन कॉनरॉल का निधन हुआ है बे कौन थे?
अभिनेता
8- हाल ही में किसने MTV यूरोप म्यूज़िक अवॉर्ड्स 2022 में 4 पुरस्कार जीते हैं?
टेलर स्विफ्ट
9- हाल ही में 41 वॉ भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला कहां शुरू हुआ?
नई दिल्ली
10- हाल ही में अमूर फाल्कन फेस्टिवल का 7वॉ संस्करण कहां मनाया गया है?
मणिपुर
डेली करेंट अफेयर्स 14 नवंबर 2022
1- राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाया जाता है?
12 नवंबर
2- हाल ही में QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत में कौन सा संस्थान शीर्ष पर रहा है?
IIT बोम्बे
3- हाल ही में किसने ग्रीन एजेंसी ओपन एक्सेस पोर्टल लॉन्च किया है?
आर के सिंह
4- कौन सा देश 2024 में अंडर 19 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा?
श्रीलंका
5- हाल ही में एशियन एयरगन चैंपियनशिप में महुली घोष ने कौन सा पदक जीता है?
स्वर्ण
6- हाल ही में वैश्विक उत्पादन में 41 % के साथ बाजरा का प्रमुख उत्पादक देश कौन सा बना?
भारत
7- हाल ही में किस बॉलीवुड अभिनेता को ग्लोबल आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
शाहरुख खान
8- हाल ही में 2022 के श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफ्को साहित्य सम्मान से किसे सम्मानित किया गया है?
जयनंदन
9- हाल ही में दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को किस शहर में हरी झंडी दिखाई गई है?
बेंगलुरु
10- हाल ही में किस राज्य में गरीबी गरीब पिछड़े वर्गों के आरक्षण का 77 % तक बढ़ाने के लिए विधेयक पारित किया गया है?
झारखंड
डेली करेंट अफेयर्स 13 नवंबर 2022
1- हाल ही में लोक सेवा प्रसारण दिवस कब मनाया गया है?
12 नवंबर
2- हाल ही में अमेरिका ने किस देश को करंसी मॉनिटरिंग लिस्ट से हटाया है?
भारत
3- हाल ही में किसने फिट इंडिया स्कूल सप्ताह के शुभंकर तूफान और तूफानी का शुभारंभ किया है?
पी .वी. सिंधु
4- हाल ही में आतंकवाद के वित्तपोषण पर मंत्री स्तरीय सम्मेलन की मेजबानी कौन करेगा?
भारत
5- हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य को 2023 तक स्लम मुक्त बनाने की घोषणा की है?
ओडिशा
डेली करेंट अफेयर्स 12 नवंबर 2022
1- हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब मनाया गया है?
11 नवंबर
2- हाल ही में भारतीय सेना ने किस राज्य में वालोंग मेले का आयोजन किया है?
अरुणाचल प्रदेश
3- हाल ही मेंBIMSTEC के कृषि मंत्रियों की दूसरी बैठक की मेजबानी किसने की है?
भारत
4- हाल ही में हिमाचल प्रदेश में दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र कौन सा बना है?
टशीगंग
5- हाल ही में किसने मिडिल ईस्ट ग्रीन इनिशिएटिव के लिए 2.5 अरब डॉलर की प्रतिबद्धता जताई है?
सऊदी अरब
6- हाल ही में IMF किस देश को आर्थिक संकट से निपटने ने के लिए 4.5 billion-dollar का ऋण प्रदान करेगा?
बांग्लादेश
7- हाल ही में इंडिया स्टोन मार्ट इंटरनेशनल एक्जीबिशन के 11 वें संस्करण की मेजबानी कौन करेगा?
जयपुर
8- हाल ही में किस राज्य सरकार ने 10 नवंबर को बाजरा दिवस के रुप में मनाया है?
ओडिसा
9- हाल ही में किस बैंक ने MSMEके लिए मर्चेस वन अकाउंट लॉन्च किया है?
कोटक महिंद्रा बैंक
10- हाल ही में अरुणा मिलर किस अमेरिकी राज्य के उप राज्यपाल का पद संभालने वाली पहली भारतीय अमेरिकी बनी है?
मैरीलैंड
डेली करेंट अफेयर्स 9 नवंबर 2022
1- विश्व रेडियोग्राफी दिवस कब मनाते हैं?
8 नवंबर
2- 7 नवंबर 2022 को किसने बेट्स एप्लीकेशन लॉन्च किया है?
प्रसार भारती
3- हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने किस वर्ष तक मथुरा वृंदावन को शुद्ध सोने कार्बन उत्सर्जन पर्यटन स्थल बनाए जाने की घोषणा की है?
वर्ष 2041
4- 7 नवंबर 2022 किसे 22वे विधि आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
ऋतुराज अवस्थी
5- अक्टूबर 2022 के लिए मेंस आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ किसे चुना गया?
विराट कोहली
6- हाल ही में कौन पहले केरल ज्योति पुरस्कार के लिए चुना गया है?
एम .टी. वासुदेवन नायर
7- 1 से 9 नवंबर 2022 तक किस राज्य में अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 2022 का आयोजन किया जा रहा है?
राजस्थान
8- हाल ही में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने भारतीय नौसेना के समान सिस्टम के लिए परीक्षण और मूल्यांकन की कौन सी सुविधा शुरू की?
स्पेस
9- 12 नवंबर 2022 को आसियान भारत स्मारक शिखर सम्मेलन में भारत का नेतृत्व कौन करेंगे?
जगदीश धनखड़
10- 8 नवंबर 2022 को सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव का कौन सा प्रकाश उत्सव मनाया गया?
553 वॉ
डेली करेंट अफेयर्स 8 नवंबर 2022
1- हाल ही में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस कब मनाते हैं?
7 नवंबर
2- हाल ही में किस टीम ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 जीती है?
मुंबई
3- हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने कब जनजाति गौरव दिवस मनाने की घोषणा की है?
15 नवंबर
4- हाल ही में अक्टूबर माह में भारत का शेष तेल आपूर्तिकर्ता कौन सा देश बना है?
रूस
5- हाल ही में कहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों और विरासत पर लिखी गई दो पुस्तकों का विमोचन हुआ है?
दुबई
6- हाल ही में दुनिया की पहली वैदिक घड़ी कहां लगाई जाएगी?
उज्जैन
7- हाल ही में सेना कमांडरों का सम्मेलन कहां आयोजित किया गया है?
नई दिल्ली
8- हाल ही में एशियाई हॉकी महासंघ के अध्यक्ष कौन बने हैं?
तैयब इकराम
9- हाल ही में राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के अध्यक्ष कौन बने हैं?
किशोर कुमार बासा
10- हाल ही में भारत ने कहा वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट 2022 में भाग लिया है?
लंदन
डेली करेंट अफेयर्स 7 नवंबर 2022
1- हाल ही में किस देश ने Beidou उपग्रह नेविगेशन प्रणाली को लॉन्च किया है?
चीन
2- हाल ही में पिछले 3 वर्षों में चीन का दौरा करने वाले पहले G7 नेता कौन बने हैं?
ओलाफ शोल्ज
3- हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर किस देश की आधिकारिक यात्रा पर गए थे?
रूस
4- हाल ही में देश के पहले मतदाता का निधन हुआ है उनका नाम क्या है?
श्याम सरन नेगी
5- हाल ही में कहां स्थित एबॉक क्लस्टर SPMRM के तहत पूरा होने वाला क्लस्टर बना है?
आइजोल
6- हाल ही में किस से वर्ष 2022-23 के लिए श्रीलंका भारत सोसायटी का अध्यक्ष चुना गया है?
किशोर रेड्डी
7- हाल ही में किस देश ने अपना पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र बनाने के लिए अमेरिका को साझेदार बनाया है?
पोलैंड
8- हाल ही में IPPB ने कहाभारत का पहला फ्लोटिंग वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया है?
जम्मू कश्मीर
9- हाल ही में IAF और RSAF के बीच वार्षिक संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण कहां शुरू हुआ है
पश्चिम बंगाल
10- हाल ही में UIDAI ने यूजर्स के बेहतर अनुभव के लिए कौन सा चैटबॉट लॉन्च किया है?
आधार मित्र
डेली करेंट अफेयर्स 6 नवंबर 2022
1- हाल ही में विश्व सुनामी जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?
5 नवंबर
2- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ई- उपहार पोर्टल और सीएम डैशबोर्ड लॉन्च किया है?
हरियाणा
3- हाल ही में किस राज्य सरकार ने पाठ्य पुस्तकों में फातिमा शेख पर एक पाठ शामिल किया है?
आंध्र प्रदेश
4- हाल ही में प्रसिद्ध किस फुटबॉलर ने खेल से संन्यास की घोषणा की है?
जेरार्ड पिक
5- हाल ही में किस ने पंचायती राज की ग्रामीण विकास एजेंडा पुस्तिका का विमोचन किया है?
गिरिराज सिंह
6- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने लखपति दीदी मेले का शुभारंभ किया है?
उत्तराखंड
7- हाल ही में भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने कौन सा पदक जीता है?
स्वर्ण
8- हाल ही में विश्व की सबसे सस्ती विनिर्माण लागत वाले देशों की सूची में कौन शीर्ष पर रहा है
भारत
9- हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए प्रतिदिन 10 मिनट का योग अनिवार्य किया है?
कर्नाटक
10- हाल ही में मिस्र COP27 में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कौन करेंगे?
भूपेंद्र यादव
डेली करेंट अफेयर 5 नवंबर 2022
1- हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने हर साल कब राजा राज चोल की जयंती मनाने की घोषणा की है?
3 नंबर
2- हाल ही में कहां बाजीराव राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ है?
ओडिशा
3- हाल ही में किसने गंगा उत्सव के छठे संस्करण का उद्घाटन किया है?
जी किशन रेड्डी
4- हाल ही में इजराइल के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं?
बेंजामिन नितन्याह
5- हाल ही में भारतीय सेना ने कहां पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया है?
श्रीनगर
6- हाल ही में किसने पहली राष्ट्रीय प्राकृतिक किसी मिशन बैठक की अध्यक्षता की है?
नरेंद्र सिंह तोमर
7- हाल ही में इंडोनेशिया ने किस देश को G20 धर्म मंच की अध्यक्षता सौंपी है?
भारत
8- हाल ही में किस देश ने सबसे लंबे यात्री ट्रेन के संचालन का रिकॉर्ड बनाया है?
स्विट्जरलैंड
9- हाल ही में EESL के नए CEO कौन बने हैं
विशाल कपूर
10- हाल ही में किस राज्य में देश के प्रथम मतदाता श्याम शरण नेगी ने मतदान किया है?
हिमाचल प्रदेश
डेली करेंट अफेयर्स 4 नवंबर 2022
1- 2 नवंबर 2022 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने कहां से इंटरसेप्टर एडी-1 मिसाइल का पहला सफल उड़ान परीक्षण किया?
अब्दुल कलाम द्वीप ,ओडिशा
2- 2 नवंबर 2022 को किस राज्य ने लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ किया है?
मध्य प्रदेश
3- सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 मनाया जा रहा है?
31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक
4- 2 नवंबर 2022 को किस राज्य में नागरिक जडाव और संचार कार्यक्रम शुरू किया है?
मेघालय
5- दुनिया का सबसे बड़ा पांडुलिपि ग्रंथालय किस राज्य में बन रहा है?
गुजरात
6- हाल ही में किसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के विहार सेक्टर का नया आईजी बनाया गया है?
सीम ढूंडिया
7- भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव है?
मोढेरा गांव
8- 3 नवंबर 2022 को निर्वाचन आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा की है गुजरात विधानसभा में कितनी सीटें हैं?
182
9- मिशन लाइफ कहां से लांच किया गया?
गुजरात
10- कोलिंस डिक्शनरी ने वर्ल्ड ऑफ द ईयर 2022 किसे चुना है?
Permacrisis
डेली करेंट अफेयर्स 3 नवंबर 2022
1- हाल ही में कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता ग्रहण करेगा
घाना
2- हाल ही में 41 में शाहजहां अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले का शुभारंभ कहां हुआ?
UAE
3- हाल ही में किस कंपनी ने एआई अवतार start-up अल्टर का अधिग्रहण किया है?
गूगल
4- हाल ही में किस प्रदेश की पुलिस ने अपना तीसरा स्थापना दिवस मनाया है?
लद्दाख
5- हाल ही में किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा पांडुलिपि ग्रंथालय बनाया जा रहा है?
गुजरात
6- हाल ही में किसने दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट लॉन्च किया है?
Spaacex
7-हाल ही में इंटरनेशनल डे टू एंड इम्यूनिटी फॉर क्राइम्स अगेंस्ट जनलिस्ट कब मनाया गया है?
2 नवंबर
8- हाल ही में किस राज्य में जनजाति नृत्य महोत्सव शुरू हुआ?
छत्तीसगढ़
9- हाल ही में FIFA- 2022 में किसे भारत का अंबेसडर बनाया गया?
रणवीर सिंह
10- हाल ही में किस देश ने अपने अंतरिक्ष स्टेशन के लिए मंगटियन नामक लैव मोड्यल लॉन्च किया है?
चीन
डेली करेंट अफेयर 2 नवंबर 2022
1-हाल ही में विश्व शाकाहारी दिवस कब मनाया जाता है?
1 नवंबर
2- हाल ही में किस राज्य की लक्ष्मी भंडार योजना को स्कॉच पुरस्कार मिला है?
पश्चिम बंगाल
3- हाल ही में स्टील मैन ऑफ इंडियन के नाम से प्रसिद्ध किस व्यक्ति का निधन हुआ है?
जमशेद जे ईरानी
4- हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में स्थित मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक के रूप में घोषित किया है?
राजस्थान
5- किस राज्य में स्थित रानीपुर देश का 53 वां टाइगर रिजर्व बना है?
उत्तर प्रदेश
6- हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया है?
लेबनान
7-हाल ही में उत्तर प्रदेश के पहले डाटा सेंटर का उद्घाटन कहां किया गया?
ग्रेटर नॉएडा
8- हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा 2 हेलीपैड लॉन्च किए हैं?
लद्दाख
9- हाल ही में किस ने अपनी नई पुस्तक न्यूक्लिरीजेशन ऑफ़ एशिया का विमोचन किया है?
रेने नाबा
10- हाल ही में 1 नवंबर को किस राज्य का स्थापना दिवस राज्योत्सव मनाया गया है?
मध्य प्रदेश
डेली करेंट अफेयर्स 1 नवंबर 2022
1- 31 अक्टूबर 2022 को किस कोर्ट ने टू फिंगर टेस्ट पर रोक लगा दी है ?
सुप्रीम कोर्ट
2- 1 नवंबर 2022 को भारतीय रिजर्व बैंक डिजिटल रूपी की शुरुआत करेगा इसके लिए कितने बैंकों की पहचान की गई है?
9
3- 1 जनवरी 2023 को लूला डी सिल्वा किस देश 39वें राष्ट्रपति बनेंगे ?
ब्राजील
4- हाल ही में किस देश के सहयोग से भारत में फुटबॉल फॉर स्कूल पहल लांच की गई?
फीफा
5- चर्चा में रही माछू नदी किस राज्य से संबंधित है?
गुजरात
6-29 अक्टूबर से 2 नवंबर 2022 तक कहां पर उद्धव इंटरनेशनल डांस फेस्टिवल का आयोजन किया ?
ग्वालियर
7- हाल ही में किस देश ने फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप 2022 का खिताब जीता है ?
स्पेन
8- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में देश का सबसे बड़े भूल भुलैया उद्यान और मियावाकी वन का उद्घाटन किया है?
गुजरात
9- हाल ही में भारत मोज़ाम्बिक और किस देश के बीच पहला त्रिपक्षीय नौसैन्य अभ्यास आयोजित किया गया?
तंजानिया
10- हाल ही में आपदाओं से निपटने के लिए कौन सा राज्य आपदा प्रबंधन योद्धा तैयार करेगा?
ओड़िसा
डेली करेंट अफेयर 31 अक्टूबर 2022
1- प्रतिवर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस कब मनाया जाता है?
31 अक्टूबर
2- 26 अक्टूबर से 12 नवंबर 2022 तक भारत और किस देश के बीच गरुड़ 7 अभ्यास आयोजित किया जा रहा है?
अमेरिका
3- हाल ही में किस ने ग्लोबल टीवी रिपोर्ट 2022 जारी की ?
विश्व स्वास्थ्य संगठन
4-अक्टूबर 2022 में किस देश ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधक समिति की एक विशेष बैठक की मेजबानी की है?
भारत
5-22 अक्टूबर से 10 नवंबर 2022 तक कहां पर सरस फूड फेस्टिवल 2022 का आयोजन किया जा रहा है?
लखनऊ
6- 29 अक्टूबर 2022 को किसने सुल्तान जोहोर हॉकी कप 2022 खिताब जीता है?
भारत
7- हाल ही में किस राज्य ने महिलाओं के लिए सुरक्षित और स्वच्छ स्थलों को सुनिश्चित करने के लिए महिला अनुकूल पर्यटन परियोजना शुरू की है?
केरल
8-02 से 31अक्टूबर 2022 तक फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया जा रहा है यह इसका कौन सा संस्करण है?
तीसरा
9- भारत सरकार ने किस वर्ष तक टीवी उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया है?
2025
10- जम्मू कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश कब अस्तित्व में आए?
31 अक्टूबर 2019
डेली करंट अफेयर्स 29 अक्टूबर 2022
1- भारतीय सेना का इन फैक्ट्री दिवस कब मनाते हैं ?
27 अक्टूबर
2- भारत और किस देश के बीच सिंबेक्स 2022 अभ्यास का आयोजन हुआ है ?
सिंगापुर और भारत
3- आकांक्षा व्यवहारे किस खेल से संबंधित है?
भारोत्तोलन
4- अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की वायु परिवहन समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
डॉक्टर शेफाली जुनेजा
5- 12वॉ हिंदी सम्मेलन का आयोजन कहां हुआ?
फिजी
6- भारत में वन्य जीव सप्ताह मनाया जाता है?
2 - 8 अक्टूबर
7- CBSE के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
निधि छिब्बर
8- धर्म बदलने वाले दलितों को अनुसूचित जाति के दर्जे से संबंधित जांच के लिए किसकी अध्यक्षता में एक आयोग गठित किया गया?
जस्टिस के .जी. बालकृष्ण
9- चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक तथा उपभोक्ता बन गया है?
भारत
10- एडवांस सुपरवाइजरी मॉनिटरिंग सिस्टम दक्ष लॉन्च किया गया है?
RBI
डेली करंट अफेयर्स 28 अक्टूबर 2022
1- विश्व पोलियो दिवस कब मनाया जाता है ।
24 अक्टूबर ।
2- हाल ही में थुंड़ी और कदमत समुद्र तटों को प्रतिष्ठित ब्लू फ्लैग प्रमाणन प्राप्त हुआ यह कहां स्थित है ।
लक्षद्वीप ।
3- 15 नवंबर से 2 दिसंबर 2022 तक भारत और किस देश की सेनाओं द्वारा बटालियन स्तर के युद्ध अभ्यास का आयोजन किया जाएगा ।
अमेरिका ।
4- चर्चा में रही नेरल माथेरान टॉय ट्रेन किस राज्य में संचालित होती है ।
महाराष्ट्र ।
5- हाल ही में कहां से मैं भी सुभाष अभियान की शुरुआत की गई है।
लेह ।
6- पीएम श्री योजना का संबंध किससे है ।
स्कूल ।
7- बढ़े चलो अभियान किस मंत्रालय से संबंधित है ।
संस्कृति मंत्रालय ।
8- हाल ही में किस ने देश की सबसे बड़ी पुरुष प्रतियोगिता मिस्टर इंडिया 2022 खिताब जीता है ।
विनीत शर्मा ।
9- 52 वा दादा साहब फाल्के पुरस्कार किसे दिया गया ।
रजनीकांत ।
10- हाल ही में दुनिया के सबसे गंदे आदमी अमोहाजी का निधन हो गया है यह किस देश से संबंधित है ।
ईरान ।
इसे भी पढ़े -सामान्य ज्ञान 2022 (GK In Hindi 2022)
डेली करेंट अफेयर्स 27 अक्टूबर 2022
1- 7 वाॅ आयुर्वेद दिवस कब मनाते हैं ।
23 अक्टूबर ।
2-आयुर्वेद दिवस 2022 की थीम क्या है ।
हर दिन हर घर आयुर्वेद ।
3- 23 अक्टूबर 2022 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने LVM-3 M2/ वनवेब इंडिया -1 मिशन लॉन्च किया है यह है।
संचार उपग्रह ।
4- देश का 33 वा हाथी रिजर्व कौन सा है जिसको हाल ही में केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है ।
तराई हाथी रिजर्व ।
5- हाल ही में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने भारत के किस पड़ोसी देश को अपनी ब्लैक लिस्ट में डाला है ।
म्यांमार ।
6-हाल ही में रिलायंस जियो ने कहां से मोबाइल की SG सेवा लांच किया ।
नाथद्वारा ,राजस्थान ।
7- हाल ही में किस संस्थान को राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार 2021-22 से सम्मानित किया गया है ।
आईआईटी मद्रास ।
8- हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त मानवीय सहायता व्यास टाइगर ट्रफ आयोजित किया गया ।
अमेरिका ।
9- हाल ही में बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान सितांग का नाम किस देश ने दिया ।
थाईलैंड ।
10- 25 अक्टूबर 2022 को ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री कौन बने हैं ।
ऋषि सुनक ।
डेली करेंट अफेयर्स 26 अक्टूबर 2022
1- हाल ही में संयुक्त राष्ट्र दिवस कब मनाया गया है
24 अक्टूबर ।
2- हाल ही में FATF ने किस देश को उच्च जोखिम वाले देशों की सूची में शामिल किया है ।
म्यांमार ।
3- हाल ही में 10 वीं राष्ट्रीय पेनकेक सिलाट चैंपियनशिप का उद्घाटन कहां हुआ है ।
श्रीनगर ।
4- हाल ही में कौन सा देश चीन को पछाड़कर भारत का तीसरा सबसे बड़ा निर्यात बाजार बना है ।
नीदरलैंड ।
5- हाल ही में U-23 कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं।
अमन सहरावत ।
6- हाल ही में कौन सा देश शतरंज खेलने वाले शीर्ष 12 देशों में शामिल हुआ है ।
भारत ।
7- हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने SC-ST के लिए आरक्षण बढ़ाने वाले अध्यादेश को मंजूरी दी है ।
कर्नाटक ।
8- हाल ही में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में भारत ने कौन सा पदक जीता ।
रजत ।
9- हाल ही में बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफान सित्रांग को किस देश ने नाम दिया है ।
थाईलैंड ।
10- हाल ही में टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी कौन बने हैं ।
विराट कोहली ।
डेली करेंट अफेयर्स 25 अक्टूबर 2022
1- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने योजना प्रारंभ की ।
हरियाणा ।
2- हाल ही में जारी यूनाइटेड नेशन की रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा गरीब किस देश में है ।
भारत ।
3- हाल ही में गूगल ने किस राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ।
असम ।
4- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहां मिशन लाइफ मूवमेंट शुरू किया ।
केवड़िया ।
5- फायर बोल्ट ने हाल ही में निम्न में से किसे अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया ।
विजय देवरकोंडा ।
6- CCI ने हाल ही में किस कंपनी पर 1337 करोड रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया है ।
गूगल ।
7- पिंटोला ने निम्न में से किसे हाल ही में अपना ब्रांड एंबेसडर किया ।
सूर्यकुमार यादव ।
8- हाल ही में क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के नए अध्यक्ष कौन बनाए गए हैं ।
जक्षयशाह ।
9- हाल ही में यूरोपीय संसद का 2022 का सखारोव पुरस्कार किस देश के लोग और उनके राष्ट्रपति को प्रदान किया गया ।
यूक्रेन ।
10- हाल ही में कौन सा राज्य कृषि और संबंध वैल्यू ग्रास आउटपुट में शीर्ष प्रदर्शन करता के रूप में उभरा है ।
आंध्र प्रदेश ।
Read More:- Computer Quiz in Hindi 2022
डेली करेंट अफेयर्स 22 अक्टूबर 2022
1- प्रतिवर्ष पुलिस स्मृति दिवस कब मनाया जाता है ।
21 अक्टूबर ।
2- हाल ही में CSAT- 24 उपग्रह कहां से लांच किया ।
कौरन ।
3- भारत का पहला ऊर्ध्वाधर लिफ्ट पुल पंबन रेल पुल किस राज्य में बनाया जा रहा है ।
तमिल नाडु ।
4- विश्व विद्यार्थी दिवस कब मनाया जाता है ।
15 अक्टूबर ।
5- भारत के आदित्य - एल 1 मिशन के प्रधान वैज्ञानिक कौन होंगे ।
शंकर सुब्रमण्यम ।
6- डिजिटल खाद्य संग्रहालय किस राज्य में स्थापित है ।
तमिल नाडु ।
7- 20 अक्टूबर 2022 को किस राज्य में 8 जिलों में अफस्पा 6 महीने के लिए बढ़ावा दिया गया है ।
असम ।
8- कटीबिहू पर्व कहां आयोजित हुआ ।
असम ।
9- हाल ही में भारत और किस देश के बीच बीओपी कृष्णा का उद्घाटन किया गया ।
बांग्लादेश ।
10- 22 अक्टूबर 2022 को कौन 10 लाख नौकरी देने के लिए विशाल भर्ती अभियान रोजगार मेला का शुभारंभ करेंगे ।
नरेंद्र मोदी ।
इसे भी पढ़े:- सामान्य ज्ञान 2022 (GK In Hindi 2022)
डेली करेंट अफेयर्स 21अक्टूबर 2022
1- प्रतिवर्ष विश्व ओसयोपोरोसिस दिवस कब मनाया जाता है ।
20 अक्टूबर ।
2- मनुष्य की सबसे छोटी हड्डी है ।
स्केपीज ।
3- 20 अक्टूबर 2022 को केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पांचवे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 किस राज्य में आयोजित किए जाने की घोषणा की है ।
मध्य प्रदेश ।
4- 37 वे राष्ट्रीय खेल कहां आयोजित होंगे ।
गोवा ।
5- पहला कार्यात्मक रुप से साक्षर जिला कौन सा है ।
मंडला ।
6- 20 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य से मिशन लाइफ का शुभारंभ किया है ।
गुजरात ।
7- हाल ही में किस देश ने न्यू अंशु के लिए भौगोलिक संकेत (GI) टैग की मांग करते हुए आवेदन किया
जापान ।
8- भारत के नए विदेश सचिव कौन हैं ।
विनय मोहन क्वात्रा ।
9- हाल ही में विश्व का पहला सीएनजी टर्मिनल किस राज्य में स्थापित है ।भावनगर ।
10- 20 अक्टूबर 2022 को किस देश की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दिया है ।
ब्रिटेन ।
डेली करंट अफेयर 20 अक्टूबर 2022
1- 19 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में मिशन स्कूळस आफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया है ।
गुजरात ।
2- अधोमुखी निस्पंदन सिद्धांत किसके समय प्रतिपादित किया गया ।
डलहौजी ।
3- हाल ही में किसे मोस्ट पॉपुलर GI का प्राइज दिया गया ।
हैदराबाद हलीम
4- 18 अक्टूबर 2022 को केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने किस सिंगल इंटीग्रेटेड पेंशनर्स पोर्टल का शुभारंभ किया ।
भविष्य ।
5- दिशांक एप्प किस राज्य द्वारा लांच किया ।
कर्नाटक ।
6- महाराजा रणजीत सिंह कौन से मिशल से संबंधित थे ।
सुकर चकिया मिशल ।
7- चर्चा में रहा वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है ।
मध्य प्रदेश ।
8- 10 गीगा वाट सौर क्षमता स्थापित करने वाला भारत का पहला राज्य कौन है ।
राजस्थान ।
9- 19 अक्टूबर 2022 को कौन कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने गए हैं ।
मल्लिकार्जुन खड़गे ।
10- भारत के किस greco-roman रेसलर ने under-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला पदक जीता है ।
साजन भान वाला ।
डेली करेंट अफेयर्स 19 अक्टूबर 2022
1- 18 अक्टूबर 2022 को केंद्र सरकार ने किस वित्त मंत्रालय में लेखा महानियंत्रक नियुक्त किया ।
भारती दास ।
2-CAG का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में किया ।
अनुच्छेद 148 ।
3- 20 से 23 अक्टूबर 2022 तक पहली खेलो इंडिया महिला जूड़ों नेशनल लीग का आयोजन कहां किया जाएगा ।
दिल्ली ।
4- फुटबॉल का 18 वॉ एशियाई कप 2023 की मेजबानी कौन सा देश करेगा ।
कतर ।
5- सुरेश तेंदुलकर समिति तथा रंगराजन समिति का संबंध किससे है
गरीबी ।
6- 18 अक्टूबर 2022 को किस राज्य ने कटी बिहू मनाया गया है ।
असम ।
7- पूजा पटेल का संबंध किस खेल से है ।
योगासन ।
8- स्पार्क और युविका का संबंध किस संगठन से है ।
ISRO
9- 18 से 22 अक्टूबर 2022 को डेफ एक्सपो का 12 वां संस्करण किस राज्य में आयोजित किया जा रहा है ।
गुजरात ।
10- BCCI का सचिव कौन है ।
जयशाह ।
डेली करंट अफेयर्स 18 अक्टूबर 2022
1- विश्व खाद्य दिवस कब मनाया गया ।
16 अक्टूबर ।
2- वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड 2022 किसने जीता ।
हैदराबाद ।
3- 17 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में मुख्यमंत्री अमृतम आयुष्मान कार्ड के वितरण का शुभारंभ किया है ।
गुजरात ।
4- 18 से 21 अक्टूबर 2022 तक इंटरपोल की 90 वी महासभा कहां आयोजित की जाएगी ।
नई दिल्ली ।
5- 16 अक्टूबर 2022 को जानी-मानी शख्सियत दिलीप महालनोबिस का निधन हो गया है बे थे ।
चिकित्सक ।
6- 17 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां पर एक देश एक उर्वरक योजना की शुरुआत की है
नई दिल्ली ।
7- केंद्र सरकार भारतीय भाषाओं में पर्याप्त अध्ययन सामग्री तैयार करने के लिए कितने भाषा केंद्रों की स्थापना करेगी ।
22 ।
8- भाला फेंक दिवस कब मनाया जाता है ।
7 अगस्त ।
9- 6 से 16 अक्टूबर 2022 तक आयोजित एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2022 में भारत के एकमात्र पदक विजेता कौन हैं ।
हर्षदा गरुड़ ।
10- WTO का मुख्यालय कहां स्थित है ।
जिनेवा ।
डेली करंट अफेयर्स 17 अक्टूबर 2022
1- 15 अक्टूबर 2022 को किस देश ने महिला क्रिकेट एशिया कप 2022 जीता ।
भारत ।
2- आईसीसी टी -20 वर्ल्ड कप 2022 कहां आयोजित किया जा रहा है ।
ऑस्ट्रेलिया ।
3- हाल ही में रिजर्व बैंक इनोवेशन हाउस का शुभारंभ कहां से किया गया ।
बंगलूर ।
4- हाल ही में राजपथ का नया नाम क्या कर दिया गया है ।
कर्तव्य पथ ।
5- हाल ही में कहां पर चौथे हेली इंडिया शिखर सम्मेलन 2022 का आयोजन हुआ है ।
जम्मू कश्मीर
6- भारत की किस नदी पर सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज तैयार किया जा रहा ।
जम्मू कश्मीर ।
7- भारत में कहां पर दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू कैफे खोला ।
जम्मू कश्मीर ।
8- वज्र प्रहार किन दो देशों के मध्य आयोजित अभ्यास है ।
India -USA ।
9- प्रतिवर्ष विश्व छात्र दिवस कब मनाया जाता है ।
15 अक्टूबर ।
10- हाल ही में जारी पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2022 में कौन सा राज्य बड़े राज्यों की श्रेणी में शीर्ष स्थान पर रहा है ।
हरियाणा ।
11- 16 अक्टूबर 2022 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश में पहली बार हिंदी में MBBS के पाठ्यक्रम का शुभारंभ कहां किया ।
भोपाल ।
12- भारत के पहले लिथियम सेल उत्पादन का शुभारंभ ।
तिरुपति ।
13- sco की पहली पर्यटन और संस्कृति की राजधानी ।
वाराणसी ।
14- प्रारूप समिति का गठन कब हुआ ।
29 अगस्त ।
15- दिल्ली कब राजधानी बनी ।
1911 ।
16- भारतीय सेना ने अग्नि वीरों को नामांकन कराने पर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए कितने बैंकों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ।
11 ।
17- भारत की पहली सेमीकंडक्टर प्रोडक्शन फैक्ट्री किस राज्य में स्थापित की जाएगी ।
गुजरात ।
18- लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित कैसे किया गया ।
विवेक लाल ।
19- संयुक्त राष्ट्र में भारत का अगला राजदूत / स्थाई प्रतिनिधि नियुक्त किया ।
रुचिरा कंबोज ।
20- FATF के अध्यक्ष के रूप में किस ने पदभार ग्रहण किया ।
1989 - री राजा कुमार ने ।
डेली करेंट अफेयर्स 16 अक्टूबर 2022
1- 28 से 29 जून 2022 को कहां पर जीएसटी परिषद की 47 वी बैठक आयोजित की गई है ।
चंडीगढ़ ।
2- 30 जून 2022 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने PSLV-C53 से किस देश का DS-EO सैटेलाइट लॉन्च किया ।
सिंगापुर ।
3- हाल ही में जारी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में कौन सा राज्य टॉप अचीवर्स मे पहले स्थान पर शामिल है ।
आंध्र प्रदेश ।
4- दुनिया के सबसे बड़े इन्नोवेशन केंपस T-Hub 2•0 का उद्घाटन कहां किया ।
हैदराबाद ।
5- हाल ही में नीरज चोपड़ा ने कितने मीटर दूर भाला फेंक कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है।
89•94मी ।
6- हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी ने कैपस्टोन अंतरिक्ष यान लांच किया ।
नासा ।
7- पाचवे वैश्विक फिल्म पर्यटन सम्मेलन का उद्घाटन कहां किया है।
मुंबई ।
8- जुलाई 2022 में किसने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया ।
टी राजा कुमार ।
9- हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन 2022 का आयोजन कहां किया ।
लिस्बन ।
10- 4 से 7 जुलाई 2022 तक किस अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय का प्रभार दिया ।
स्मृति ईरानी ।
11- किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो अबे का निधन हो गया ।
जापान ।
12- हाल ही में खबरों में रहा डेरेचो क्या है ।
तूफान।
13- मानगढ़ पहाड़ी किस राज्य में स्थित है ।
राजस्थान ।
14- 7 जुलाई 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया ।
वाराणसी ।
15- 6 जुलाई 2022 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 4 लोगों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है कौन एक इसमें शामिल नहीं है ।
सुरेश खदाव ।
16- 14 जुलाई 2022 को किसने नॉलेज पोर्टल लांच किया ।
खादी और ग्रामोद्योग आयोग ।
17- यूरो को मुद्रा के रूप में अपनाने वाला 20वां देश कौन सा है ।
क्रोएशिया ।
18- चर्चा में रहा दूनागिरी क्या है ।
युद्धपोत।
19- ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2028 कहां आयोजित किया गया है ।
लॉस एंजिल्स ।
20- हाल ही में किसने ई अमृत मोबाइल एप लांच किया ।
नीति आयोग ।
डेली करेंट अफेयर्स 15 अक्टूबर 2022
1- प्रतिवर्ष विश्व मानक दिवस का आयोजन-
14 अक्टूबर।
2- मानसिक स्वास्थ्य दिवस-
10 अक्टूबर ।
3- 11-12 अक्टूबर 2022 को नौसेना की किस कमान द्वारा अपतरीय सुरक्षा अभ्यास प्रस्थान आयोजित किया गया है-
पूर्वी नौसेना कमान ।
4- 16-17 अक्टूबर 2022 को कहां पर राष्ट्रीय कोयला सम्मेलन और प्रदर्शनी 2022 आयोजित किया जाएगा-
नई दिल्ली ।
5- भारत में सर्वाधिक कोयला कौन से प्रकार का कोयला प्राप्त होता है-
बिटुमिनस ।
6- हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का नया निर्देशक नियुक्त किया-
मृणालिनी श्रीवास्तव ।
7- 13 से 16 अक्टूबर 2022 तक किस राज्य में ग्रोवर एडवेंचर स्पोर्ट्स तमाशा मेघा कायक फेस्टिवल 2022 का आयोजन किया-
मेघालय ।
8- सितंबर 2022 में किस देश ने महात्मा गांधी के जीवन और संदेश को समर्पित देश का पहला संग्रहालय खोला गया-
अमेरिका ।
9- महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से वापस कब आए-
9 जनवरी 1915 ।
10- 14 अक्टूबर 2022 को किस राज्य ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की-
नागालैंड ।
11- NEVA के द्वारा पहली paperless विधानसभा कौन है-
नागालैंड ।
12- हाल ही में किसने दूसरा खेल जायद अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीता है-
प्रोफ़ेसर वजाहत हुसैन ।
13- अंतरिक्ष में फिल्म शूट करने वाले पहले एक्टर बने-
टॉम क्रूज ।
14- 14 अक्टूबर 2022 को किस पनडुब्बी से सबमरीन लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया गया-
INS-अरिहंत ।
15- अक्टूबर 2022 में किस भारतीय एथलीट पर दो पर उल्लंघन के आरोप में 3 साल का बैन लगाया गया है-
कमलप्रीत कौर श्रीवास्तव।
डेली करेंट अफेयर्स 14 अक्टूबर 2022
1- पहला विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया-
2 अक्टूबर ।
2- 12 अक्टूबर 2022 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम डिवाइस योजना को मंजूरी दी यह संबंधित है-
पूर्वोत्तर क्षेत्र।
3- दिल्ली के नए उप राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया-
विनय कुमार सक्सेना ।
4- भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त किसे नियुक्त किया गया-
राजीव कुमार ।
5- सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 ए चर्चा में रही है यह अधिनियम किस वर्ष का है-
वर्ष 2000 ।
6- भारत के नए लेखा महासचिव कौन हैं-
सोनाली ।
7- चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित होगी-
ऊना से नई दिल्ली के बीच ।
8- भारत की नई अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और इस्पात मंत्री कौन है-
स्मृति ईरानी ।
9- नेताजी पुरस्कार 2022 किसे दिया गया-
शिंजो अबे ।
10- एबेल पुरस्कार 2022 किस क्षेत्र में प्रदान किया गया-
गणित ।
11- 13 से 16 अक्टूबर 2022 तक कहां साथ में इंडिया आर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है-
नई दिल्ली ।
12 - अक्टूबर 2022 में जारी मर्सर CFA ग्लोबल पेंशन इंडेक्स 2022 में कौन सा देश शीर्ष पर रहा -
आइसलैंड ।
13 -स्टॉकहोम जल पुरस्कार 2005 किसे प्रदान किया गया -
बिळफ्रेड ।
14 -13 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रपति द्रोपती मोर मैंने किस संस्थान में परम कामरूप सुपर कंप्यूटर का उद्घाटन किया है-
IIT गुवाहाटी।
15 -लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया-
विवेक लाल ।
Tags
Current.Affairs