Gk Quiz in Hindi- विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है यह विशिष्ट प्रशिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है आज सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अनिवार्य है सामान्य ज्ञान ( General knowledge)के बहुत सारे महत्वपूर्ण questions पर Listed है अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़ ।
इसलिए इस लेख में हम आपके लिए जनरल नॉलेज से संबंधित कई सवाल लेकर के आए हैं साथ ही उनके सटीक जवाब भी आपको आर्टिकल में बताए जाएंगे ताकि आप अपने सामान्य ज्ञान के खजाने में बढ़ोतरी कर सके और अधिक से अधिक करंट अफेयर तथा सामान्य ज्ञान के बारे में जान सकें ।
सामान्य ज्ञान 2022 (General Knowledge In Hindi) | GK In Hindi 2022 ।
Gk quiz in Hindi 2022
1- किस जीव के पास एक भी दिल नहीं होता है?
जेलीफिश
2- कौन सा पक्षी कौन से देखता है?
चमगादड़
3- भारतीय संविधान का जनक किसे कहा जाता है ?
भीमराव अंबेडकर
4- मोबाइल फोन का आविष्कार किसने किया था?
मास्टर कूपर ने
5- भारत के किस राज्य में सबसे कम मुस्लिम रहते हैं?
सिक्किम राज्य में
6- प्रकाश की चाल लगभग कितनी होती है?
3 लाख km/sec
7- किस देश की लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है?
आइसलैंड
8- पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है इसको सबसे पहले किसने बताया था?
कॉपरनिकस ने
9- सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?
बृहस्पति
10 - किसके जन्मदिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है?
मेजर ध्यानचंद
इसे भी पढ़े:- मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान
GK quiz in Hindi 2022
1-बौद्धिक जगत की पवित्र नगरी की संज्ञा किसे दी गई है ।
सांची ।
2- सिटी ऑफ जॉय के नाम से मशहूर मांडू अपने किलो के लिए प्रसिद्ध है इनमें से कौन सा महल मांडू में स्थित नहीं है।
गुजरी महल ।
3- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी अथवा नेफ्ट का संबंध किस जिले से हैं।
भोपाल ।
4- धुआंदार जलप्रपात जबलपुर में किस नदी पर देखा जाता है ।
नर्मदा ।
5- हाल ही में कौन सा जिला अमृत सरोवरों का निर्माण कर के मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया है ।
बुरहानपुर ।
6- मध्य प्रदेश का पहला अभ्रक आधारित सौर ऊर्जा संयंत्र किस स्थान पर स्थापित किया गया है ।
इटारसी होशंगाबाद ।
7- मध्य प्रदेश का एकमात्र ऐसा शिव मंदिर जिसे अंग्रेजों ने पुनर्निर्माण करवाया था।
बैजनाथ महादेव मंदिर आगर मालवा ।
8- मध्यप्रदेश में मोगली पेज अभ्यारण किन दो जिलों के अंतर्गत आता है ।
छिंदवाड़ा सिवनी ।
9- प्रशासनिक दृष्टि से मध्य प्रदेश पुलिस को कितने आईजी जोन में विभक्त किया गया है ।
11 ।
10- मध्य प्रदेश पुलिस का मुख्यालय किस जिले में स्थित है ।
भोपाल ।
Read more:- Computer Quiz in Hindi 2022
GK quiz in Hindi 2022
1- भारत का सबसे बड़ा शहर कौन सा है ।
मुंबई ।
2- भारत की सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ।
राजस्थान ।
3- वर्तमान भारत में कुल कितने राज्य हैं ।
28 ।
4- भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है ।
ब्रह्मपुत्र ।
5- भारत की सबसे ऊंची मीनार कौन सी है ।
क़ुतुब मीनार ।
6- भारत का सबसे लंबा बांध कौन सा है ।
हीराकुंड बांध ।
7- भारत की सबसे ऊंची मूर्ति कौन सी है ।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ।
8- भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय कहां स्थापित हुआ था ।
मुंबई ।
9- हिमालय का माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ।
बछेंद्री पाल ।
10- भारत की प्रथम आईपीएस कौन है ।
किरन बेदी ।
GK quiz in Hindi 2022
1- उदयगिरि की गुफाएं किस जिले के अंतर्गत आते हैं।
विदिशा ।
2- स्वतंत्रता के उपरांत लतीफ अनवर किस जिले के हॉकी टीम के कप्तान बने ।
पाकिस्तान ।
3- मध्य प्रदेश के निर्माण का रॉबिनहुड किसे कहा जाता है ।
भीमा नायक ।
4- ग्लोबल टैलेंट पूल बनाने वाला देश का प्रथम राज्य कौन सा है ।
मध्य प्रदेश ।
5- मध्य प्रदेश के किस जिले से इमरत भोई बादल भोई एक प्रमुख क्रांतिकारी नेता थे ।
छिंदवाड़ा ।
6- निम्न में से कौन सी नदी नर्मदा के समानांतर बहती है ।
ताप्ती नदी ।
7- तांबा उत्पादन में मध्यप्रदेश का देश में कौनसा स्थान है।
पहला ।
8- सिंध नदी पर सनकुआ जलप्रपात किस जिले में बनता है ।
दतिया ।
9- मध्यप्रदेश में दादा धूनीवाले की समाधि स्थल किस स्थान पर स्थित है ।
खंडवा ।
10- भारत की पहली महिला स्पीकर कौन है ।
मीरा कुमार ।
Gk quiz in Hindi 2022
1- राष्ट्रपति का मासिक वेतन कितने रुपया है ।
डेढ़ लाख ।
2- भारत की सबसे बड़ी तटीय झील कौन सी है ।
चिल्का झील ।
3- नील नदी पर बसा सबसे बड़ा शहर कौन है ।
काहिरा ।
4- परमार वंश का संस्थापक कौन था ।
उपेंद्र राज ।
5- अपने पिता के काल में महमूद गजनी का शासक कौन था ।
खुरासान ।
6- ऐबल का उत्तराधिकारी कौन हुआ जिसने सिर्फ 8 महीनों तक शासन किया ।
आरामशाह।
7- कालिंजर का शासक कौन था ।
कीरत सिंह ।
8- शेरशाह के समय पैदावार का लगभग कितना भाग सरकार लगान के रूप में वसूल करती हैं ।
1/3 ।
9- दीन ए इलाही धर्म का प्रधान पुरोहित कौन था ।
अकबर ।
10- बाबर के शासन काल में किस का पद काफी महत्वपूर्ण था ।
वजीर ।
Read More:- Computer quiz in Hindi 2022
Gk quiz in Hindi 2022
1-पाकिस्तान शब्द का जन्मदाता कौन हैं ।
चौधरी रहमत अली ।
2- आर्य महिला सभा की स्थापना किसने की ।
पंडिता रमाबाई ।
3- दातों के बाद पुनर्जागरण की भावना का प्रश्नय देने वाला दूसरा व्यक्ति कौन था ।
पेट्राॅक ।
4- प्रथम विश्व युद्ध के दौरान लेनिन का नारा था ।
युद्ध का अंत करो ।
5- लेनिन ने किस का संगठन किया था ।
चेका ।
6- स्थाई क्रांति के सिद्धांत का प्रवर्तक था ।
ट्राटस्की ।
7- जर्मनी में नाजी दल का उत्थान किसके नेतृत्व में हुआ ।
हिटलर ।
8- जर्मनी की ओर से द्वितीय विश्वयुद्ध में 10 जून 1940 ईस्वी को किसने प्रवेश किया ।
इटली ।
9- गुप्त संधियों की प्रणाली का जनक कौन था ।
बिस्मार्क ।
10- मध्य प्रदेश का एकमात्र अभ्यारण जहां टाइगर प्रोजेक्ट लागू है ।
रातापानी ।
Gk in Hindi 2022
1-गौतम बुद्ध के बचपन का नाम क्या था
सिद्धार्थ ।
2-ईसा मसीह के माता का नाम क्या है
मेरी ।
3- ग्राम समूहों की छोटी इकाई को कहा जाता है ।
पेठ ।
4- गुप्त काल में सर्वाधिक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र था
उज्जैन ।
5- गुप्त राजाओं की शासकीय भाषा थी ।
संस्कृत ।
6- सुल्तान की उपाधि धारण करने वाला प्रथम शासक कौन था ।
महमूद गजनी ।
7- अरब आक्रमण के समय सिंध पर किसका शासन था ।
दाहिर ।
8- जनसंख्या की दृष्टि से उत्तरी अमेरिका का सबसे बड़ा नगर कौन सा है ।
मैक्सिको सिटी ।
9- विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप है ।
अफ्रीका
10- अलाउद्दीन ने दान दी गई अधिकांश भूमि को छीनकर किस भूमि में परिवर्तित कर दिया ।
खालसा भूमि ।
Gk quiz in Hindi 2022
1- सबसे अधिक आबादी वाला शहर कौन है ।
मुंबई ।
2- सबसे लंबा रेल मार्ग कौन सा है ।
डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी ।
3- दक्षिण भारत की सबसे लंबी नदी कौन है ।
गोदावरी ।
4- भारत में सर्वाधिक दूध उत्पादन वाला राज्य है।
उत्तर प्रदेश ।
5- मसालों के विश्व व्यापार में भारत का हिस्सा कितने % है ।
40 % ।
6- बीरबल के बचपन का नाम था ।
महेश दास ।
7- इटालियन गद्य का जनक कहानीकार किसे माना जाता है ।
बोकेशियो ।
8- आदर्शवादी समाजवाद का प्रवक्ता किसे माना जाता है ।
रॉबर्ट ओवेन ।
9- भीलो के महत्वपूर्ण देवता है ।
राजा पंथा ।
10- रायसेन नदी के किनारे स्थित है ।
बेतवा नदी ।
GK quiz in Hindi 2022
1- चंद्रमा की सतह और उसकी आंतरिक स्थिति का अध्ययन करने वाला विज्ञान कहलाता है
सेलेनोलॉजी ।
2- आकार एवं बनावट की दृष्टि से पृथ्वी किसके समान है।
शुक्र ।
3- सूर्य की दीप्तिमान सतह को क्या कहते हैं ।
प्रकाश मंडल ।
4- गुप्त संधियों की प्रणाली का जनक था ।
बिस्मार्क ।
5- सर्बिया की गुप्त क्रांतिकारी संस्था थी ।
काला हाथ ।
6- एलिजाबेथ प्रथम का संबंध किस वंश से था ।
ट्यूडर ।
7- मंचू राजवंश का पतन किस ईस्वी में हुआ ।
1911 ई.
8- मेजिनी का जन्म कहां पर हुआ था ।
जेनेवा ।
9- जर्मनी का सबसे शक्तिशाली राज्य था ।
प्रशा ।
10- वोळशेविक दल का नेता कौन था ।
लेनिन ।
GK quiz in Hindi 2022
1- कलचुरी वंश का संस्थापक कौन था ।
कोक्कल ।
2- महमूद गजनी की मृत्यु किस ईस्वी में हुई ।
1030 ई. ।
3- प्रतिहार वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली एवं प्रतापी राजा कौन था ।
मिहिर भोज ।
4- भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ।
हिकेटियस ।
5- मध्य प्रदेश के प्रथम सूचना आयुक्त कौन है।
टी .एन .श्रीवास्तव ।
6- मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा दशकीय वृद्धि वाला जिला कौन है ।
इंदौर ।
7- बंजारा जनजाति पाई जाती है ।
मालवा और निमाड ।
8- भारत की पहली टेक्निकलर फिल्म कौन सी है ।
झांसी की रानी ।
9- सबसे लंबा बांध कौन सा है ।
हीराकुंड बांध ।
10- सर्वाधिक पशुओं वाला देश कौन सा है ।
भारत ।
Gk quiz in Hindi 2022
1- भारत का सर्वप्रथम धर्म ग्रंथ कौन सा है ।
वेद ।
2- स्त्री की सर्वाधिक गिरी हुई स्थिति किस संहिता से प्राप्त होती है ।
मैत्रेयनी ।
3- आग का आविष्कार किस काल में किया गया है ।
पुरापाषाण काल ।
4- मनुष्य ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया ।
तांबा ।
5- रेशम बुनकर की श्रेणियों की जानकारी किस अभिलेख से प्राप्त होती है ।
मंदसौर ।
6- सिंधु सभ्यता में मुख्य फसल थी ।
गेहूं और जौ ।
7- आग में पकी हुई मिट्टी को क्या कहा जाता है ।
टेरा कोटा ।
8-चौहान वंश का संस्थापक कौन था ।
वासुदेव ।
9- कविराज की उपाधि से विभूषित शासक था ।
राजा भोज ।
10- कुतुबुद्दीन ऐबक ने अपनी राजधानी कहां बनाई थी ।
लाहौर ।
Gk quiz in Hindi 2022
1- मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री है ।
पंडित रविशंकर शुक्ला ।
2- मध्य प्रदेश के प्रथम राज्यपाल ।
श्री बी.पी.सीता रमैया ।
3- मध्य प्रदेश के प्रथम न्यायाधीश ।
मोहम्मद हिदायतुल्ला ।
4- मध्य प्रदेश के प्रथम महिला राज्यपाल ।
सरला ग्रेवाल ।
5- मध्य प्रदेश के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष ।
कुंजीलाल दुबे
6- मध्य प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री ।
उमा भारती ।
7- मध्य प्रदेश के प्रथम विधानसभा उपाध्यक्ष ।
विष्णु विनायक सरवटे ।
8- मध्य प्रदेश के प्रथम विपक्षी नेता ।
विश्वनाथ तामस्कर ।
9- मध्य प्रदेश के प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष ।
शीतला सहाय ।
10- प्रदेश के प्रथम लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ।
डी वी रेड्डी ।
11- मध्य प्रदेश की प्रथम महिला आईएएस ।
निर्मला बुच ।
12- मध्य प्रदेश के प्रथम गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री ।
कैलाश जोशी ।
13- विधानसभा में मध्य प्रदेश की प्रथम विपक्ष की महिला नेता ।
जमुना देवी ।
14- मध्य प्रदेश कला परिषद की स्थापना कब हुई ।
1952 ।
15- मध्य प्रदेश साहित्य परिषद की स्थापना कब हुई ।
1954 ।
16- मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी की स्थापना कब हुई ।
1976 ।
17- मध्य प्रदेश कालिदास अकादमी की स्थापना कब हुई ।
1977 ।
18- मध्य प्रदेश संस्कृत की स्थापना कब हुई ।
1985 ।
19- स्वतंत्रता संग्राम स्मारक भवन की स्थापना कब हुई ।
1997 ।
20- मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का मुख्यालय कहां है ।
भोपाल ।
21- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का मुख्यालय कहां है ।
इंदौर ।
22- मध्य प्रदेश राज्य संचालनालय का मुख्यालय कहां है ।
भोपाल ।
23- मध्यप्रदेश विधि संस्थान का मुख्यालय कहां है ।
भोपाल ।
24- मध्य प्रदेश अनुसूचित जनजाति आयोग का मुख्यालय कहां है ।
भोपाल ।
25- बैंक नोट प्रेस का मुख्यालय कहां है ।
देवास ।
26- अनुसंधान केंद्र का मुख्यालय कहां है ।
जबलपुर ।
27- राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान केंद्र का मुख्यालय कहां है ।
इंदौर ।
28- वानिकी अनुसंधान संस्थान का मुख्यालय कहां है ।
छिंदवाड़ा ।
29- मानव विकास संस्थान का मुख्यालय कहां है ।
छिंदवाड़ा ।
30- मक्का एवं गेहूं अनुसंधान केंद्र का मुख्यालय कहां है ।
खमरिया ।
Gk quiz in hindi 2022
1- भारत में जनगणना का शुभारंभ कब हुआ ।
1872 में ।
2- भारत में पहली जनगणना किसके शासनकाल में हुई ।
लॉर्ड मेयो ।
3- भारत में जनगणना कितने वर्ष बाद की जाती हैं ।
10 वर्ष ।
4- नियमित जनगणना की शुरुआत कब हुई ।
1881 ।
5- नियमित जनगणना किसके काल में शुरू हुई ।
लॉर्ड रिपन ।
6- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा जनगणना करने का अधिकार केंद्र सरकार को दिया गया है ।
246 ।
7- 2011 की जनगणना कौन सी जनगणना थी ।
15वी ।
8- 15वीं जनगणना के अंतिम आंकड़े कब जारी किए गए ।
30 अप्रैल 2013 को ।
9- उत्तर प्रदेश जनसंख्या के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है उत्तर प्रदेश की जनसंख्या कितनी है ।
19 करोड 95 लाख ।
10- 2001-2011 के दौरान भारत की जनसंख्या की 10 की विकास दर कितनी रही है ।
17•7% ।
11- भारतीय जनसंख्या की औसत वार्षिक वृद्धि दर कितनी है ।
1•64% ।
12- वर्तमान में भारत की कुल जनसंख्या में 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की जनसंख्या कितने % है ।
13•6% ।
13- वर्तमान में भारत की जनसंख्या का घनत्व कितना है ।
382 ।
14- मध्य प्रदेश की सर्वाधिक सीमा किस राज्य को स्पर्श करती है ।
राजस्थान ।
15- मध्य प्रदेश के राजकीय गान के रचनाकार कौन है ।
श्री महेश श्रीवास्तव ।
16- मध्यप्रदेश का वैदिक साहित्य में उल्लेख किस रूप में प्राप्त होता है ।
दक्षिणापथ तथा रेवोतर ।
17- मध्य प्रदेश की किस प्राचीनतम भूभाग का हिस्सा है ।
गोंडवाना लैंड ।
18- मध्य प्रदेश को हृदय प्रदेश की संज्ञा किसने प्रदान की है ।
पंडित जवाहरलाल नेहरू ।
19- मध्य प्रदेश के किस जिले से भारतीय मानक समय आईएमटी रेखा गुजरती है ।
सिंगरौली ।
20- मध्यप्रदेश में अंतवती जिलो की कुल संख्या कितनी है ।
17 ।
21- मध्य प्रदेश के किस जिले की सीमा राजस्थान तथा गुजरात राज्य को स्पर्श करती है ।
अलीराजपुर ।
22- मध्य प्रदेश के किस जिले में पृथ्वी का केंद्र बिंदु स्थित है ।
उज्जैन ।
23- मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 1981 में किसे क्रमशः राजकीय पशु एवं पक्षी घोषित किया है ।
बारहसिंगा व दूधराज ।
24- मध्य प्रदेश की राजनीतिक व भौगोलिक सीमाओं का अंतिम निर्धारण एवं पुनर्गठन कब किया गया है ।
1 नवंबर 2000 ।
25- वन अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है ।
देहरादून ।
26- जन्म समय नवजात शिशु की त्वचा का रंग कैसा होता है ।
हळकाम गुलाबी ।
27- बालक का विकास 10 वर्ष तक लगभग कितने प्रतिशत हो जाता है ।
95%
28- 25 से कम बुद्धि वाला बालक क्या कहलाता है ।
जड ।
29- वायुमंडल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है ।
नाइट्रोजन ।
30- कोणार्क का सूर्य मंदिर किस प्रदेश में स्थित है ।
उड़ीसा ।
31- 1 किलोबाइट में कितने बाइट होते हैं ।
1024 ।
32- भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति कौन सी है ।
गोड ।
33- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ।
एनी बेसेंट ।
34- लार्ड वेलेजली के साथ सबसे पहले सहायक संधि किस राज्य किस शासक ने की ।
हैदराबाद के निजाम ने ।
35- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 के ऐतिहासिक अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ।
जवाहरलाल नेहरू ।
36- मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सबसे पहले कब की थी ।
1940 ।
37- भारत का सबसे ऊंचा दरवाजा ।
बुलंद दरवाजा ।
38- भारत की सबसे लंबी नदी ।
गंगा नदी ।
39- भारत का सबसे बड़ा लीवरपुल है।
हावड़ा ब्रिज ।
40- भारत की सबसे लंबी नहर ।
इंदिरा गांधी नहर ।
Tags
Gk